Preparations have started for the Bihar Assembly elections amid the Coronavirus crisis. With this, the phase of the verbal war in Bihar has also intensified. Prashant Kishore, former JDU national vice president and election strategist, has targeted the Nitish government over the electoral discussion in Bihar during the Corona tragedy. Prashant Kishore has not only questioned the measures being taken on the Corona epidemic in Bihar by tweeting, but has also quipped CM Nitish Kumar's absence from home.
कोरोनावायरस संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी के साथ बिहार में जुबानी जंग का दौर भी तेज हो गया है।जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कोरोना त्रासदी के दौरान बिहार में हो रही चुनावी चर्चा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए ना केवल बिहार में कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे हैं उपायों पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सीएम नीतीश कुमार के घर से न निकलने पर भी चुटकी ली है.
#Coronavirus #NitishKumar #PrashantKishor